शामली के कांधला में मंगलवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल पर सीएमओ शामली के आदेश पर कोरोना टेस्ट के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्स्थ विभाग की टीम ने दर्जनों लोगों के कोरोना टेस्ट कर सैंपल लिए। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग लगातार अलर्ट है और कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मंगलवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल पर स्वास्थ विभाग की टीम ने कैंप लगाकर सीएमओ शामली संजय भटनागर के आदेश पर नगर व क्षेत्र से आए 38 लोगों के सैंपल लिए और प्रयोगशाला भेजे। इस दौरान स्वास्थ विभाग के स्टाफ नर्स शाकिर अली ने बताया कि सीएमओ शामली के आदेश पर कैंप लगाया गया है। जिसमें नगर व क्षेत्र से आने वाले सभी मरीजों की कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। जिन्हें प्रयोगशाला भेज दिए हैं। तब तक लोगों से कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की गई है। इस दौरान कैंप में सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर मास्क का भी प्रयोग किया गया।