सोमवार को झाँसी के मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के तहत ड्राई रन चलाया गया। जिसको लेकर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव बा पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार राहुल द्वारा मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने बताया कि सबसे पहले वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति की पूरी तरीके से जानकारी ली जाएगी तथा शासन के निर्देश के अनुरूप उसे हर तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति पर टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी। तथा व्यक्ति के बाद अगर उस व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है तो उसे सकुशल घर भेजा जाएगा । जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया है।