जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के वैदहा गांव में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट रविवार को कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में उपेन्द्र वर्मा, आलोक देवी प्रसाद तिवारी की चिकित्सीय टीम ने मरीज के संपर्क में आए उनके परिवार व गांव के अन्य 25 लोगों का कोरोना एन्टीजन टेस्ट किया गया। इसके बाद संक्रमित मरीज के 250 मीटर की परिधि के क्षेत्र की सीमा को सील कराने के निर्देश दिए। जयसिंहपुर नोडल ऑफिसर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को संक्रमित मरीज को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से एल-1 हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर भेजवा दिया गया है। क्षेत्र के अमिलिया सिकरा गांव निवासी एक व्यक्ति जिसका इलाज बाराबंकी जनपद में चल रहा है। उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद सोमवार को दोपहर बाद नोडल चिकित्सीय टीम ने उसके परिवार के सदस्यों की कोरोना एंटीजेन से उन लोगों का टेस्ट किया गया।