भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने भगवान राम का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने इसका ताला खुलवा कर रख दी थी। राजीव गांधी ने 1989 में रामराज्य का नारा दिया था। अयोध्या में आज हुए कार्यक्रम में यदि सभी को साथ लेकर कार्यक्रम किया जाता तो विश्व में एक नया संदेश जाता। अयोध्या में राम मंदिर बनना भारत के सभी धर्म के लोगों के लिए सम्मान और आदर का विषय है।