जोधपुर जेल के आइसोलेशन वार्ड में पांच बंदी कोरोना पॉजिटिव
- एक बंदी जमानत पर छूटा, ओसियां थाना पुलिस को दी सूचना
जोधपुर.
केन्द्रीय कारागार जोधपुर के आइसोलेशन वार्ड में बंद पांच बंदी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से एक बंदी की जमानत हो चुकी है। चारों बंदियों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि जेल में आने वाले नए बंदियों को संक्रमण की आशंका के चलते महिला जेल में बनाए अस्थाई आइसोलेशन वार्ड में बंद रखा जाता है। इस वार्ड में बंद ३९ बंदियों की कोविड-१९ जांच कराई गई। इनकी गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में पांच बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट आने से पहले एक बंदी जमानत पर जेल से बाहर निकल चुका था। शेष चारों को एमजीएच रैफर कर दिया गया।
ओसियां थाना पुलिस व डिप्टी सीएमएचओ को सूचना दी
बंदियों की कोविड-१९ जांच रिपोर्ट आने तक पांच संक्रमितों में से एक बंदी की जेल से बाहर निकल चुका था। वह ओसियां थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। जेल प्रशासन ने उसके बारे में ओसियां थाना पुलिस व डिप्टी सीएमएचओ को सूचित किया है।