नगर मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की कार्यकारिणी के सदस्य एवम् पदाधिकारीयों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारणी ने कोरोना काल में स्कूल संचालकों व प्राईवेट शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजते हुए कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों के समक्ष आयी सभी समस्याओं के साथ कांधला नगर में चल रहे फर्जी टी.सी के कारोबार के बारे से भी अवगत कराते हुए कार्रवाही की मांग की गई। ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह मलिक ने मीटिंग की अध्यक्षता की तथा न्यू महिमा पब्लिक स्कूल के संचालक कुशांक चैहान का मीटिंग के लिए आभार व्यक्त किया। मीटिंग में सरस्वती शिशु निकेतन भाबिसा, न्यू महिमा पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, न्यू सरस्वती विद्या मंदिर गढ़ी श्याम, आरजू गुडलक स्कूल, एलाइंस स्कूल गंगेरू, बाल कल्याण एकादेमी, आल इज वेल स्कूल, जी डी पब्लिक स्कूल, गोल्डन स्टार पब्लिक स्कूल गंगेरू, गोल्डन एकड़ेमी, राइजिंग सन स्कूल गढ़ी दौलत, तानिया इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे।