सिपाही ने बीमार बेटी को खून दिया

Bulletin 2020-08-10

Views 6

शाहजहांपुर में मानवीय संवेदनाओ झकझोर देने का मामला सामने आया है। जहां एक बेटी अपने पिता की शिकायत करने पुलिस के पास पहुँच गई। जहां बीमार बेटी को उसके पिता ने खून देने से इन्कार करने की शिकायत इंस्पेक्टर से की। जहां पुलिस ने मानवीयता दिखाते पिता के ऊपर कार्यवाही देने के बजाय थाने मे तैनात सिपाही को तत्काल भेजकर बीमार बेटी को खून दिया। खून मिलने के बाद पिता की शिकायत को भूलकर बेटी ने पुलिस की जमकर तारीफ कर रही है। इस कार्यवाही के एसपी एस आनन्द ने पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया है। - मामला थाना अल्लाहगंज इलाके का है जहां रहने वाली 17 वर्षीय लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची थी। बेटी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही है। डॉक्टरों ने शरीर मे खून की कमी बताई है। खून की कमी को पूरा करने के लिए पहले तो पिता से कहा था, लेकिन उन्होंने खून देने से साफ इनकार कर दिया। बेटी ने आरोप लगाया कि उसके पिता को मेरी जान की परवाह नही है, इसलिए वह उनकी शिकायत करने के लिए थाने आई है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS