शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गाड़ी टकराने की मामूली बात पर शहर में पदस्थ एक हेड के बेटे के साथ कॉलोनाइजर के बेटे ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसका कार में अपहरण कर ले गए और घायल अवस्था मे छोड़ दिया। यही नहीं फरियादी हेड कांस्टेबल के बेटे पवन के खिलाफ राजनीतिक दबाव में लूट की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाले बिट्टू महाराज के पिता चुन्नू महाराज बड़े कॉलोनज़र है, और उसकी पत्नी वर्षा शर्मा एबीवीपी से जुड़ी हैं। पुलिस के अनुसार घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं।