Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का श्रृंगार कैसे करें | Shri Krishna Shringar | Boldsky

Boldsky 2020-08-11

Views 3

The festival of Janmashtami is being celebrated on 11 and 12 August this year. Householders and family members are observing Janmashtami fast on Tuesday, August 11. While Vaishnavas, saints or ascetics will observe a fast on Wednesday, August 12. Let us know in this link how to make Sri Krishna adorned on Janmashtami and what is offered to him. Use lots of flowers in the makeup of Shri Krishna. Adorn them with yellow clothes, gopi sandal and the fragrance of sandalwood. In the makeup of Shri Krishna, keep in mind that nothing should be black from clothes to jewelery. Do not use black at all. It would be best if the flowers of Vyjayanthi are offered to Krishna ji.

जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. गृहस्थ और पारिवारिक लोग मंगलवार, 11 अगस्त यानी आज जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं. जबकि वैष्णव, संत या संन्यासी बुधवार, 12 अगस्त को व्रत रखेंगे. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि आखिर जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का श्रृंगार कैसे करें और उन्हें कौन सा भोग लगाएं.श्री कृष्ण के श्रृंगार में फूलों का खूब प्रयोग करें. पीले रंग के वस्त्र, गोपी चन्दन और चन्दन की सुगंध से इनका श्रृंगार करें. श्री कृष्ण के श्रृंगार में इस बात का ध्यान रखें कि वस्त्र से लेकर गहनों तक कुछ भी काला नहीं होना चाहिए. काले रंग का प्रयोग बिल्कुल न करें. वैजयंती के फूल अगर कृष्ण जी को अर्पित किए जाएं तो सर्वोत्तम होगा.

#Janmashtami2020 #JanmashtamiSpecial #KrishnaShringar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS