कौशांबी: दो दिन से लापता महिला का शव झाड़ियों में मिला

Views 863

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआं गांव में 2 दिन से लापता एक महिला की गांव के बाहर झाड़ियों में लाश मिली। महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी। हत्यारों ने महिला की हत्या करने से पहले मुंह में कपड़ा भरकर सिर भी मुंडवा दिया था। परिजन 2 दिन से उसकी खोजबीन कर रहे थे। वह लाश मिलने की जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना चरवा पुलिस को दी गई तो पुलिस भी पहुंची। कुछ देर बाद एसपी व एएसपी, फील्ड यूनिट एवं एसओजी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका की बेटी सबीना ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS