आजम के करीबी रिटायर्ड पुलिस अफसर को जेल

Patrika 2020-08-11

Views 11

रामपुर। एसपी सांसद आजम खान के बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन को कल कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट केम्पस से गिरफ्तार किया था आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जारी प्रेसनोट में लिखा गया है गिरफ्तार आलेहसन पर 25 हजार का इनाम था, 52 मुक़द्दमें पहले से तीनों नगर कोतवाली समेत थाना अजीमनगर में दर्ज है।एक मुकद्दमा कल उनके खिलाफ तब लिखा गया जब तलाशी के दौरान उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पुलिस परिचय पत्र समेत एक उच्च न्यायलय का फर्जी आदेश उनके पास से मिला।

जिस कोतवाली के कभी रहे कोतवाल उसी कोतवाली के लॉकप में गुजरी आलेहसन की रात।

पूर्व की सरकार में सीओ रहे आलेहसन हसन की रात जिस कोतवाली सिविल लाइन के लॉकप में गुजरी वह सपा शासनकाल में कोतवाल रहे बाद में उसी कोतवाली के कोतवाल से सीओ बन गए । जिले में आजम के इतने करीबी माने जाते थे आलेहसन एसपी भी इनके द्वारा लिए गए डिसीजन में नही आते थे आड़े, उनके सामने किया एसपी क्या एडिशनल एसपी।सपा शासनकाल में आलेहसन को सीओ रहते पुलिस महकमें से गोल्डमेडल मिला पर वक़्त की ऐसी मार पड़ी की योगी सरकार में उनके ऊपर लगे आरोपों को लेकर आलेहसन को को जेल जाना पड़ा

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS