कोरोना काल में कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट से आहत हुए कुछ लोगों ने हंगामा मचाया। दरअसल, कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार रात हिंसा भड़क गई। हालत काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन लोगों के मरने की खबर है। जबकि 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 110 लोगों को गिरफ्तार किया है।