शामली कें कांंधला कस्बा कांधला के मोहल्ला सरावज्ञान में लोगों ने कोरोना के चलते अपने अपने घर पर ही अनोखे तरीके से कृष्ण जी के जन्म का उत्सव मनाया। जहां कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्वभर में लोग अपने अपने त्योहार को अलग अलग अंदाज में मना रहे है। वहीं इसी क्रम में कांधला निवासी अमन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन पूरे भारतवर्ष में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को बड़े स्तर पर बड़े धूम धाम से सजाया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए हम कृष्ण भक्तो ने अपने अपने आवासों पर ही छोटे छोटे बच्चो को ही बाल कृष्ण का रूप देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर कृष्ण के रूप में हर्षित गर्ग, राधा माही मित्तल, रुक्मणि तंशिका गर्ग और सुदामा के रूप सक्षम गोयल ने अपना अपना अभिनय दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। इसके पश्चात सभी लोगों ने चांद के दर्शन कर अपने अपने घरों में विराजमान लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना कर अपने व्रत का समापन किया प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र मित्तल, सुरेन्द्र, आशुतोष, वाशु, दीपा, रिम्पी आदि लोग उपस्थित रहे।