पीलीभीत। अनामिका शुक्ला मामले अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शिक्षा विभाग का एक ओर घोटाले का मामला सामने आय़ा है। शिक्षा विभाग के अंदर गड़बड़ घोटाले के इस मामले को सूनकर आप भी अचंभित रहे जाएंगे। दरअसल, 18 महीने पहले एक टीचर की मौत हो गई। इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग टीचर को लगातार सैलरी देता रहा। इतना ही नहीं, विभाग ने इस दौरान मृतक टीचर का इन्क्रीमेंट भी लगा दिया। वहीं, अब मामले का खुलासा होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।