Jasprit Bumrah impressed with Mumbai kid trying to imitate his bowling action | Oneindia Sports

Views 1.1K

Jasprit Bumrah, on arrival among the big boys of cricket, was deemed a tad weird owing to his bowling action. Making his debut for the MI, he had a chance to bowl to his current national skipper Virat Kohli. However, after being spanked for a few boundaries, the bowler went on to get rid of the RCB captain, who is the all-time leading scorer in the IPL.

2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब लंबा सफर क्रिकेट की दुनिया में तय कर लिया है। अब उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। पहले जिस तरह सभी लोग सचिन तेंदुलकर, एमएस धौनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा बनना चाहते थे, अब बच्चे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज बनना चाहते हैं। यही कारण है कि एक बच्चे को बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करते देखा गया है। रोडसाइड ये बच्चा बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की हूबहू नकल करने की कोशिश कर रहा है, जिस पर जसप्रीत बुमराह ने भी रिएक्शन दिया है।

#JaspritBumrah #MumbaiIndians #MumbaiKid

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS