भरथना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पालीखुर्द में रहने वाले पीड़ित परिवार बालों ने बताया है कि लगभग 1 महीने से नाग नागिन का जोड़ा उनके घर में तांडव मचा रहा था। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार को रहने में काफी मुश्किल हो रही थी। पड़ोस में रहने वालों ने बताया है कि नाग नागिन के खौफ से वे काफी भयभीत थे लेकिन कल गांव वालों ने सपेरों को बुलवाकर नाग नागिन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सपेरों द्वारा नाग को पकड़ लिया गया और नागिन भागने में सफल रही।