भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम नगला जयलाल के ग्रामीण पिछले चार दिनों से एक काली खूंखार नागिन के कहर से दहशत में जीने को मजबूर बने हुए है। आपको बतादें ग्राम नगला जयलाल में अतवल सिंह के घर बीते दिनों एक काले नाग नागिन ने अपना डेरा जमा लिया। और दोनों नाग नागिन पूरे घर में विचरण करने लगे इस कारण घर के नन्हें मुंन्हे बच्चों को लेकर चारपाई आदि पर बैठ कर रात गुजारने लगे,बीते चार दिन पूर्व अतवल सिंह के छोटे पुत्र नन्द किशोर"नन्दू"ने बच्चों को बचाने के उद्देश्य से नाग नागिन पर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें काले नाग की मौत हो गई थी और नागिन जान बचाकर घर के अन्दर ही कहीं छुप गई। नाग नागिन का जोड़ा बिछड़ने का अहसास होते ही अतवल सिंह के परिजनों ने क्षेत्र के कई सपेरों को बुलवाकर नागिन को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपने नाग की मौत का बदला लेने की तलाश में बैठी खूंखार नागिन सपेरों के हाथ नही लगी। और मौका पाते ही नागिन ने बीती सोमवार की देर शाम करीब छह बजे हमलावर की सगी भाभी रुवी देवी को डंस लिया जिसके बाद घर मे चीख पुकार मच गई। इसी बीच रुवी देवी के मुँह से तत्काल झाग निकलने लगा। जिस पर परिजन रुवी देवी को इलाज के लिए चिकित्सालय ले गये। जहाँ कई घण्टों इलाज के बाद रुवी देवी की जान बच सकी। खूंखार नागिन की दहशत से पीड़ित परिवार ने अपने ही मकान को छोड़कर दूसरे मकान में रहने को मजबूर हैं।