डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, केस दर्ज

Patrika 2020-08-14

Views 1

सुलतानपुर । शहर के नबीपुर मोहल्ले में स्थित जसलोक हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता व उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गई। परिजनों को जच्चा-बच्चा की मौत की खबर वहां मौजूद झोलाछाप चिकित्सकों ने परिजनों को टेलीफोन पर दिया । जब तक परिजन कुछ समझ पाते ,वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्रसूता के मरने की भी जानकारी परिजनों को दे दी । प्रसूता और उसके नवजात शिशु की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा । जच्चा-बच्चा की मौत की खबर सुनकर सुनकर वहां पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर में जसलोक अस्पताल के संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चिकित्सकों की तलाश कर रही है ।


मीडिया कर्मियों को भी दी अस्पताल संचालक ने धमकी

बीती रात शहर के नवीपुर मोहल्ले में स्थित जसलोक हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मां-बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिवारवालों ने हॉस्पिटल में घुसकर हंगामा काटा। वहीं, मौके पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो तो डॉक्टरों के सहयोगियों ने उनसे भी बदसलूकी की। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। इस घटना में पति की तहरीर पर पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS