प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की हुई मृत्यु

Patrika 2020-10-01

Views 10

डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों का कहना है की दर्द से कराहती रही प्रसूता महिला और अंत में हो गई जच्चा-बच्चा की मौत
मामला जनपद हमीरपुर के गोहांड स्वास्थ्य केंद्र का है,जहां पर नहादौरा कि एक प्रसूता महिला डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य केंद्र गोहाण्ड पहुंची जहां पर नर्सों ने पहले पैसे की मांग की,इसके बाद नर्सों ने हीला वहाली करना शुरू कर दिया,और कहा कि डिलीवरी में अभी वक्त है जब प्रसूता का दर्द बढ़ा तो परिजनों ने स्टॉफ से जाकर डिलीवरी करवाने के लिए कहा, जिस पर स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की नर्सों ने आकर प्रसूता को थप्पड़ जड़ दिया, और बोला दर्द करने का बहाना कर रही हो,रात भर प्रसूता तड़पती रही और नर्स आराम से सोती रही, सुबह 5 बजे एक बच्चे को जन्म दिया जो जन्म लेने के तुरंत बाद ही मर गया, प्रसूता की हालत बिगड़ती देख नर्सों ने उसे वहां से टरकाना ही उचित समझा और रेफर कर दिया,प्रसूता की रास्ते में ही मौत हो गई, परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर आरोप लगाया कि पैसों की वजह से उन्होंने लापरवाही की जिसकी वजह से बहू की मौत हो गई परिजनों का हंगामा देख स्टॉफ ने वहाँ से खिसक लिया
ऐसा पहली बार नहीं है जब डॉक्टरों के द्वारा पैसा मांगने की बात सामने आई है, लेकिन अधिकारियों की ढील की वजह से यह लोग दिन व दिन अपनी मनमानी कर रहे हैं,जबकि सरकार की तरफ से इन्हें मोटी रकम तनख्वाह के रूप में मिलती है,फिर भी भ्रष्ट कर्मचारियों का पेट नहीं भरता और जिसकी वजह से कई बार मरीजों को जान भी गंवानी पड़ती है, अब देखना है इसमें क्या कार्रवाई होती है, या सीएमओ अपने स्टाफ को बचाने के लिए कोई बहानेबाजी करेंगे या फिर उन पर कार्रवाई होगी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS