सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लाख कोशिश कर ले कि उनकी सरकार में उत्तर प्रदेश से गुंडाराज बिल्कुल खत्म हो चुका है लेकिन हरदोई में भू माफियाओं का गुंडाराज अभी भी बरकरार है। यहां का यहां के भू माफियाओं ने एक गरीब के आशियाने को ही गिरा डाला। जिसके बाद पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक हरदोई पुलिस ने दबंगों को गिरफ्तार ना कर सकी। पूरा मामला हरदोई जनपद की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम सभा सदियांपुर मजरा अकबरपुर का है जहां पर छोटेलाल के मकान को कुछ दबंगों ने पुनः गिरा दिया दरअसल बीते कुछ वर्षों छोटे लाल के मकान को दबंग एक बार पहले भी गिरा चुके हैं। उसके बाद आज पुनः भू माफियाओं ने छोटेलाल के मकान को गिरा डाला इसके बाद पीड़ित न्याय के लिए है दर-दर भटकता हुआ फिरता है। पीड़ित ने सुदर्शन न्यूज़ के कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया और बताया कि इन दबंगों ने पहले भी हमारा कच्चा मकान गिरा दिया था जिसकी भी हमने शिकायत की थी लेकिन दबंगों के आगे हमारी बिल्कुल सुनी ही नहीं गई थी। कुछ वर्ष बीत जाने के बाद आज जब हमने किसी तरीके से अपनी यह पक्की दीवार बनवा पाए तो दबंगों ने पुनः हमारी दीवार गिरा दी हमने थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराई। पुलिस ने हमारी एफ आई आर दर्ज तो कर ली लेकिन अभी तक उन दबंगों कि कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई और बोलो अब हमें अभी भी जानमाल से मारने की धमकी दे रहे हैं।