उज्जैन: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मिस्टर नटवर लाल उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

Bulletin 2020-08-16

Views 71

आपने बहुत साल पहले मिस्टर नटवरलाल पिक्चर देखी होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने नटवरलाल की भूमिका निभाई थी और यह पिक्चर काफी चली भी थी। इंदौर और उज्जैन में भी नटवरलाल  की कमी नहीं है। इंदौर के एक नटवरलाल को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि देवास के टोल टैक्स नाके पर अपने आप को आईपीएस अधिकारी बता कर लोगों को अपना प्रभाव दिखा रहा था। शंका होने पर टोल टैक्स नाके के कर्मचारियों ने उज्जैन पुलिस को सूचना दी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की सुबह एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने आप को आईपीएस बता कर ढौंस जमा रहा है। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम ज्योतिर्मय विजय वर्गी बताया। उसने बताया कि वह इंदौर में रहता है। उसके माता पिता देवास में निवास करते हैं। उसने अभी तक कई लोगों को ठगा है। यहां तक की वह ठगी की वारदात अंजाम इस प्रकार देता है कि लोगों को चेक पैसे लेने के बाद देता है, जिसमें बैलेंस जीरो होता है। पुलिस फिलहाल इससे पूछताछ कर रही है। हो सकता है कि बड़ा खुलासा हो सकता है। इस नटवरलाल को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक दीपिका शिंदे, सब स्पेक्टर जेएस परमार, एएसआई देवेंद्र सिंह कुशवाह, एल एन जाट, प्रधान आरक्षक बजरंग कुमार, आरक्षक सुनील झा, संजय शुक्ला, धर्मेंद्र बरोलिया, राजपाल सिंह राठौड़, पुष्पेंद्र यादव, राजेंद्र परिहार, मनीष राठौर, पूनम चंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS