इटावा पुलिस द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी विजिलेंस उपायुक्त (IRS अधिकारी) व 02 पत्रकार सहित कुल 05 लोग गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को नौकरी आदि का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 01 फर्जी आई0आर0एस अधिकारी सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कल दिनांक 12 जून को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा लाॅकडाउन के नियमों के अनुपालन हेतु डीएम चैराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक नीली बत्ती लगी इनोेवा कार लौहन्ना चैराहे की ओर से इटावा शहर की ओर आ रही है। जिसमें लगभग 05 लोग सवार है उनके द्वारा विगत कुछ समय से आम जनता को नौकरी आदि का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है। पुलिस टीम द्वारा टाॅर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया जिसपर कार सवार द्वारा गाडी रोककर उतकर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके पकड लिया गया।