बाराबंकी। 7 जुलाई को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। 7 जुलाई को महिला का बैग में कटा सर, दोनों बाहें और धड़ पुलिस को मिली था। आला अधिकारियों के निर्देश पर काम कर रही बाराबंकी पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार। पति के पास से पुलिस ने आला कत्ल चाकू, रॉड और कई चीज़ें की बरामद। हत्यारोपी पति समीर खान इंदिरा नगर निवासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। समीर खान के घर से महिला के खून से लथपथ कपड़े, ज्वेलरी मोबाइल और अन्य चीजें भी की बरामद। अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम के नेतृत्व में काम कर रहे बाराबंकी कोतवाल पंकज सिंह व टीम ने हत्या का किया खुलासा।