सुप्रीम कोर्ट ने नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा को टाले जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा अपने तयशुदा समय से ही होगी। कोर्ट का कहना था कि सारी चीजें रोकी नहीं जा सकतीं। गौरतलब है कि 11 राज्यों के छात्रों ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।