इंदौर का दावा हुआ पुख्ता, निगम अधिकारी चौके के साथ 2021 के लिए है आश्वस्त

Bulletin 2020-08-18

Views 69

देश मे स्वच्छता की हैट्रिक लगाने वाला प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में एक बार फिर आगे है। दरअसल देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग 20 अगस्त को केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अवॉर्ड कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इंदौरियों के लिए खुशी का बात ये है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर को पहले नम्बर पर बुलावा आया है। सबसे अच्छी बात ये है कि देश के केंटोनमेंट बोर्ड एरिया में से अकेला इंदौर का महू कैंट एरिया ही इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इसके साथ ही जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, भोपाल, शाहगंज, कांटाफोड़ को भी ऑनलाइन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।गौरतलब है कि 20 अगस्त को 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11.20 मिनिट पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के डैश बोर्ड की लॉन्चिंग होगी। 11.21 मिनिट से अवॉर्ड की घोषणा की जाएगी। 11.33 मिनिट पर केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री का भाषण होगा। 11.38 मिनिट से 12 बजे तक पीएम का संबोधन होगा। इसके बाद दूसरे सत्र में भी अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड की घोषणा होगी। दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा। आपको बता दें कि इंदौर शहर पहले भी स्वच्छता के मामले में लगातार तीन बार नंबर वन रह चुका है। नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने उम्मीद जाहिर की है कि ना सिर्फ इंदौर स्वच्छता का चौका लगाएगा बल्कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भी नगर निगम इंदौर पहले नंबर पर आएगा क्योंकि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इंदौर में नंबर वन के खिताब को बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS