कोतवाली मुसाफिर खाना क्षेत्र की है, जहां बताया जा रहा है की क्षेत्र के दादरा गांव निवासी 20 वर्षीय छात्रा ने अमेठी शारदा सहायक खंड 49 नहर मे सुबह छलांग लगा दी। जब तक इसकी सूचना आसपास के लोगो व ग्रामीणो तक पहुंची और कडी मसक्कत के बाद छात्रा को मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से नहर से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया ।तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉ0 ने छात्रा की मृत्यु होने की पुस्टि की। वहीं म्रतक छात्रा के बड़े भाई ने बताया की सुबह उठकर चाय पीने के बाद बहन ने बताया हम विद्द्यालय जा रहे हैं। जिसके बाद हम समान लेने मार्केट चले गए।जिसके थोड़ी देर बाद पता चला की बहन नहर मे कूद गई है। जब भागकर नहर पर पहुंचे तो बहन बेहोश थी जिसे पुलिस और हम लोग लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉ. ने बताया इनकी म्रत्यु हो चुकी है। मेरा किसी से कोई विवाद या कोई बात भी नही थी।