पानी में डूबकर युवक की मौत। बाँध के पास भरे पानी में युवक अपने पुत्र के साथ गया था भैंस नहलाने। अचानक युवक गहरे पानी में डूबने लगा। पी.ए.सी.बल ने निकाला बाहर, युवक की मौके पर ही हुई मौत। युवक का पुत्र बाल-बाल बचा। मौके पर जमा हुई भारी भीड़। मचा हंगामा, तहसील रामनगर के हेतमापुर के पास का मामला।