The Union Health Ministry and ICMR held a press conference on the condition of corona virus in the country. In this, Secretary of the Ministry of Health, Rajesh Bhushan said that a record number of corona virus samples have been investigated in the last 24 hours in India. Their number was nine lakhs. He informed that the rate of recovery from Corona virus in the country is increasing at a rapid pace. The number of patients recovering is more than 19.70 lakh. This number is 2.93 times more than the active patients of Corona.
देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस सैंपलों की जांच की गई है. इनकी संख्या नौ लाख रही. उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर तेज रफ्तार से बढ़ रही है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19.70 लाख से अधिक है. ये संख्या कोरोना के सक्रिय मरीजों से 2.93 गुना ज्यादा है.
#CoronaTesting #CoronaActive #oneindiahindi