शामली। तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से जहाँ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं भारी बारिश से सड़के तरणताल बन गई। शहर की निचली बस्तियों में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। सरकारी कार्यालयों से लेकर थानों और अस्पतालों में भी पानी भर गया है जिससे कामकाज ठप्प हो गया है। बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दिन निकलते ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। जिसके बाद करीब 11 बजे से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। देहात छेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गन्ने और धान की फसलों के गिरने की भी सूचना मिल रही है और कई गांवों में तालाबों का पानी ओवरफ्लो होकर ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गया है।