बरसात के मौसम में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

Patrika 2020-08-19

Views 140

बरसात के मौसम में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर
#lockdown #coronavirus #coronakakahar #barshat #coronacase
बरसात के मौसम में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है । पिछले 3 दिनों में इस महामारी से ग्रसित एक सैकड़ा से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इस तरह जनपद में कुल मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच चुकी है जिसमें से 11 मरीजों की महामारी से मौत हो चुकी है । हालांकि 519 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं वर्तमान में जनपद में कोरोना पाजिटिवों की संख्या लगभग पौने तीन सौ के पार पहुंच चुकी है । कोरोना पांजिटिव मिले मरीजों में नायब तहसीलदार तालबेहट तहसीलदार के साथ एसीएमओ सहित दो सरकारी डॉक्टर डीएमके पेशगार एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात 2 स्वास्थ्य कर्मी अब तक कोरोना पांजिटिव मिल चुके हैं। बड़ी मात्रा में महामारी से ग्रसित मरीज मिलने से जनपद में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है । हालांकि स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं एवं लोगों को सुरक्षित रहने के लिए घरों में रहने की सलाह दी जा रही है और यह भी सलाह दी जा रही है कि यदि वह घरों से बाहर निकले तो अपने मुंह पर मास्क लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS