Hartalika is celebrated on Tritiya of Shukla Paksha of Teej Bhadrapada. This time Hartalika Teej will be celebrated on 21 August. The worship of Lord Shiva and Mother Parvati on this day has special significance. This time many such coincidences are being made in Hartalika Teej, which increases the importance of this day. This time the discord between husband and wife will end in Hartalika Teej and the love of husband and wife will increase.
हरतालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस बार हरतालिका तीज 21 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है | इस बार हरतालिका तीज में कई ऐसे संयोग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. इस बार हरतालिका तीज में पति -पत्नी के बीच का कलह खत्म हो जाएगा और पति-पत्नी का प्यार बढ़ेगा.
#HartalikaTeej2020 #ShubhSanyog