शामली के कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव के हीं कई युवक गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे। पीड़ित परिवार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती को गांव के हीं फरमान पुत्र सलीम, शहजाद पुत्र हारूण व फाजिल पुत्र इकबाल ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर एक स्थानीय सपा नेता की कार में डालकर युवती का अपहरण कर ले गए थे। पीड़ित परिवार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते कई स्थानों पर दबिश दी थी। वहीं सपा नेता अपनी कार लेकर गांव से फरार हो गया था। गुरूवार की देर शाम को पुलिस ने युवती को कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड से बरामद कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि शीघ्र हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। वहीं पुलिस ने कस्बे के नई बस्ती निवासी इकबाल ने मोहल्ले की हीं एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।