IPL 2020: Aakash Chopra predicts Kohli led RCB can make in IPL season 13 play-offs|Oneindia Sports

Views 76

The Royal Challengers Bangalore franchise is one of the most unsuccessful franchises in the history of IPL. In 12 IPL seasons, they have qualified for the finals only twice. Since 2017, they have failed to qualify for the playoffs, which is a record the RCB players would want to change this year. They are led by the Indian captain Virat Kohli who has been an integral part of the RCB franchise since the inception of the IPL in 2008.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस बार आईपीएल खिताब जीत सकता है. आरसीबी के चांसेज है. और ये टीम इस बार कम से कम प्लेऑफ में तो पक्का जाने वाली है. ऐसा कहना है पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूएई में होने वाले इस आईपीएल सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और उनके प्लेऑफ में जाने के पूरे चांसेज हैं. आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस बार आरसीबी की गेंदबाजी पहले से अच्छी होगी. हालांकि, उम्मीद तो हर साल ही आरसीबी से लगी रहती है. पर टीम प्रदर्शन उस तरीके से नहीं कर पाती है. जैसा करना चाहिए.

#IPL #RCB #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS