IPL 2020 : Virat Kohli led RCB lacks death overs bowling option says Aakash Chopra| Oneindia Sports

Views 54

Speaking about the RCB squad, the cricketer-turned-commentator reckoned that there are some obvious weaknesses in the team and the selectors have not been able to cover them up in the big auction for IPL 2020. Also, it is hard to fill up the holes after the auction through the trading windows. Aakash Chopra did a SWOT analysis of IPL franchise Royal Challengers Bangalore (RCB). In their journey of 12 years in the cash-rich league, Virat Kohli-led RCB is yet to claim their maiden T20 title.

हर किसी को पता है कि आरसीबी की कमजोरी क्या है? डेथ ओवर्स में बेहतर गेंदबाज. हर साल इस टीम में शानदार बल्लेबाज होते हैं. पर जब गेंदबाजी पर नजर डालेंगे तो शून्य मिलेगा. टीम मैनेजमेंट कभी बेहतर डेथ ओवर्स के गेंदबाजों पर इन्वेस्ट ही नहीं करती है. अगर आईपीएल में सबसे खराब खरीददारी करती होगी तो वो आरसीबी है. जो जरूरत के खिलाड़ी होते हैं, उसे ना लेकर उस पोजीशन की खरीददारी करते हैं. जो पहले से ही टीम में मौजूद रहता है. यही वजह है कि नीलामी के बाद भी क्रिकेट दिग्गज बस एक ही बात कह रहे हैं कि इस टीम में बस बेहतर स्लॉग ओवर्स के गेंदबाज नहीं हैं, जो रन बचा सके. और नतीजे का पहले से ही भविष्यवाणी की जा रही है.

#UAE #IPL2020 #RCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS