Pakistan have fought back in the second session with two quick wickets of Joe Root and Ollie Pope but Zak Crawley is still there in the middle battling it out for England. Jos Buttler has now joined him in the middle. Yasir Shah has struck twice so far while Shaheen Shah Afridi and Naseem Shah have taken a wicket each. Zak Crawley scored his 4th Test hundred with a boundary down the ground off Shaheen Afridi's ball.
एक बार फिर जो रूट बल्ले से फ्लॉप रहे. जो रूट का बल्ला खामोश रहा. और मात्र 29 रन बनाकर जो रूट आउट हो गए. नसीम शाह ने जो रूट को आउट किया. और उनके आउट होते ही पाकिस्तान टीम ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया. लंच के बाद जो रूट के रूप में इंग्लैंड का पहला और कुल तीसरा विकेट गिरा. इससे पहले पाकिस्तान ने लंच तक इंग्लैंड के दो विकेट चटकाए थे. आपको बता दें, इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद ही नसीम शाह ने मिडिल स्टम्प पर फेंकी. गेंद की उंचाई भांपते हुए जो रूट अपने शरीर को पास लेकर गए और गेंद को करीब आने दिया. खुद को बचाने के चक���कर में रूट ने बल्ला आगे किया.
#ENGvsPAK #AzharAli #JoeRoot