England vs Pakistan,3rd Test:Joe Root has taken second most test catches for england|Oneindia Sports

Views 50

Joe Root now the second player with most catches in test cricket for England. Alastair Cook has taken most catches for england in test cricket. Joe Root took asad shafiq catch during southampton test. First a massive first innings total of 583 runs and then 3 quick wickets by veteran pacer James Anderson, England are all over Pakistan in the third Test at Ageas Bowl in Southampton. Azhar Ali is in the middle of the the things and a knock here from him will literally wash off all the criticism he has been facing off late because of his poor form and captaincy decisions.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अच्छी कप्तानी तो कर ही रहे हैं. साथ ही वो फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रूट ने फील्डिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. असद शफीक का कैच लपकते ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एंड्रयू स्ट्रॉस को पीछे छोड़ दिया. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के असद शफीक को 5 रन के निजी स्कोर पर रूट के हाथों कैच आउट करा दिया. जो रूट के अब 122 कैच हो गए हैं. वहीँ, एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 121 कैच दर्ज हैं. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व एलिस्टर कुक के नाम है जिन्होंने 175 कैच अपने नाम किए हैं.

#JoeRoot #TeamIndia #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS