सरकारी भवनों के निर्माण में बजाज पावर प्लांट की राख का इस्तेमाल

Patrika 2020-08-22

Views 46

सरकारी भवनों के निर्माण में बजाज पावर प्लांट की राख का इस्तेमाल
#lockdown #coronavirus #bajajpowerplant #istemal
ललितपुर। सपा शासनकाल से संचालित बजाज पावर प्लांट की राख का इस्तेमाल अब सरकारी भवनों के निर्माण के दौरान उनकी फीलिंग कराने में किया जा रहा है। राख का यह खेल पूरे जनपद में चल रहा है मानो ऐसा लगता है कि यह कोई बड़ा और गहरा षड्यंत्र हो जो जनपद वासियों के साथ खेला जा रहा है बजाज पावर प्लांट की राख से यहां पर ना तो कोई बिल्डिंग अछूती है और ना ही कोई किसान का खेत अछूता है यह रात आपको गांव गांव में पड़ी हुई मिल जाएगी। बजाज पावर प्लांट की राख का आलम यह है कि प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा नामित ठेकेदारों में बजाज पावर प्लांट की राख से ट्रक प्राकृतिक गड्ढों को भी बांट दिया है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि गर्मी के दिनों में मवेशी तो प्यासी मर ही रहे हैं अलबत्ता किसानों पर भी मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं ऐसा नहीं है कि बजाज पावर प्लांट की राख के लिए जनपद में किसी ने आवाज नहीं उठाई कई किसान संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई धरना प्रदर्शन किए लेकिन किसानों और जनपद वासियों की आवाज शासन प्रशासन के अधिकारियों राजनेताओं के कानों तक नहीं पहुंची या फिर यूं कहें कि बजाज पावर प्लांट की चकाचौंध में इतनी खो गई कि जनपद वासियों की गुहार उन्हें सुनाई ही नहीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS