अनपरा के लैंको पावर प्लांट में मलबा गिरने से दबे मजदूर

Patrika 2021-04-04

Views 24

अनपरा के लैंको पावर प्लांट में मलबा गिरने से दबे मजदूर
#Anparapowerplant me #malba girne se #Majdoor Dabe
खबर यूपी के सोंनभद्र से है यहां अनपरा क्षेत्र में एक निजी कंपनी के बिजली परियोजना में ब्वॉयलर के सफाई कार्य के दौरान मलबा गिर जाने से कार्य कर रहे 13 मजदूर दब गए । घटना होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई । सूचना मिलते ही पूरे परियोजना में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में परियोजना के आलाधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया । मलबे के अंदर से 13 मजदूरों को बाहर निकाला गया । सभी को अनपरा बिजली परियोजना स्थित कैम्पस के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां पांच मजदूरों की हालत गम्भीर देख पड़ोसी राज्य एमपी के जयंत स्थित नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बाकी 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS