Before leaving for UAE on Friday, CSK had conducted a five-day strength and conditioning camp for all its Indian cricketers at the Chinnaswamy Stadium in Chennai. CSK took to twitter to share a glimpse of their training session. Apart from giving an insight into their training, the video also provided a first-hand proof of the bonding between Dhoni and Raina.The video clip ends with Dhoni hitting a huge six and Raina, who was standing just behind the nets, clapping and whistling in joy.
एमएस धोनी और सुरेश रैना ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन संन्यास लेने का फैसला कर सभी को हैरान कर दिया था, दोनों जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे, चैन्नई सुपर किंग्स के ट्रैनिंग कैंप में पहुंच कर दोनों ने संन्यास का ऐलान किया, 15 से 20 अगस्त तक चैन्नई में लगे कैंप में दोनों से शानदार फॉर्म दिखाया है, रैना तो लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे थे वही धोनी ने काफी कम प्रैक्टिस की थी, लेकिन धोनी की फिटनेस और फॉर्म दोनों बहुत कमाल के फॉर्म में नजर आए कैंप के दौरान।
#MSDhoni #SureshRaina #DhoniSix