मुसाफिरखाना : राजीव गांधी के जन्मदिन गुरूवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल द्वारा घोषित जिला कांग्रेस कमेटी में क्षेत्र के धरौली निवासी हनुमन्त विश्वकर्मा को जिला सचिव के पद पर रखा गया। क्षेत्रीय नेताओ ने नवनियुक्त जिला सचिव को बधाईयाँ दी। शनिवार को कांग्रेस नेता राजू ओझा ने ब्लॉक के अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें हनुमन्त विश्वकर्मा को कार्यकर्त्ताओ ने फूल माला से लादकर अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। आयोजक राजू ओझा ने कहा कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान कांग्रेस शुरू से करती आई है और आज भी करेगी। जिला एवं प्रखंड के एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान पार्टी में किया जाएगा। हनुमन्त विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी में सभी की भावनाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं तन मन धन से निर्वाहन करने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। इस मौके पर कुलवंत सिंह, जय बहादुर यादव, आशीष सिंह, आशानंद ओझा, मान सिंह ज्यादा, अंजनी यादव, जफर, संतराम निषाद, नवनीत शर्मा आदि रहे।