पीएम नरेन्द मोदी ने गुरुवार को वन नेशन, वन इलेक्शन को भारत के लिए वक्त की जरूरत बताते हुए कहा कि यहां पर कुछ ही महीनों में चुनाव आ जाने से देश के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। संविधान दिवस पर 80वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 26/11 मुंबई हमले में मारे गए पीड़ितों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद से लड़ रहा है, लेकिन नई नीति और नए तरीकों से। पीएम मोदी ने कहा, “कुछ महीनों के दौरान ही चुनाव हो जाते हैं और इसका विकास कार्यों पर असर पड़ता है, जिसे हम सब जानते हैं। इसलिए, वन नेशन-वन इलेक्शन पर गंभीर अध्ययन और चर्चा करने की जरूरत है।