महामारी की वजह से केवल बीसीसीआई (BCCI) का ही नहीं बल्कि अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड के भी शेड्यूल पर काफी बुरा असर पड़ा है. महामारी की वजह क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमों की कई सीरीज स्थगित या रद्द हो गईं. इसके साथ इस साल होने वाला एशिया कप (Asia Cup) और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) भी स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का रास्ता साफ हुआ और अब ये 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू हो रहा है. इसी बीच आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) के लिए भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दी है.