बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार प्रदेश की कार्यसमिती को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल युनाइटेड और लोक जनशक्ति एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और चुनाव में जीत दर्ज करेगी।