हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के बिगवां गांव निवासी कुँवरलाल अहिरवार ने रविवार सुबह खेत पर पहुंच कर जहरीला पदार्थ खा लिया था, परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया। अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। एक कर्मचारी द्वारा उसे बोतल चढ़ा कर आगे उपचार से हाथ खड़े कर डॉक्टर के आने की बात कहकर तसल्ली दी गयी।