मध्यप्रदेश के मंदसौर में पशुपतिनाथ का जलाभिषेक मां शिवना ने किया है। इस साल की बारिश में ये पहला मौका है जब शिवना नदी का जल भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गया है। शिवना नदी के जल से भगवान पशुपतिनाथ के चार मुख जलमग्न हो गए हैं। मान्यता है कि मां शिवना नदी के पशुपतिनाथ के जलाभिषेक होने के बाद ही जिले में अच्छी बारिश होती है।