सिद्धार्थनगर-कोरोना काल में आइसुलेशन सेंटर सिद्धार्थनगर की अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,स्वास्थ बिभाग के दावों की पोल खोलते इस वीडियो मे समय से भोजन,नाश्ते तक का नहीं हो पा रहा प्रबंध,कोविड महामारी में भी सिद्धार्थनगर का स्वास्थ महकमा सरकार की मंशा पर फेर रहा पानी,दोनों हाथों से इस महामारी में भी पैसा बटोरने में लगा बिभाग,सिद्धार्थनगर के आईसुलेशन सेंटर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।