शाजापुर। सेवा भारती द्वारा जिला अस्पताल में नया प्रकल्प शुक्रवार से शुरू किया गया है। जिसमें सेवा भारती द्वारा अस्पताल परिसर में गैस चूल्हा रखवाया गया है। जिस पर मरीजों के लिए परिजन दूध और पानी गर्म कर सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में पोस्टमार्टम की सामग्री भी निशुल्क सेवा भारती द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में पोस्टमार्टम सामग्री के नाम पर मृतक के परिजनों को बड़ी राशि खर्च करना पड़ती है । जिससे अब मुक्ति मिल जाएगी सेवा भारती द्वारा की गई इस शुरुआत की सराहना की जा रही।