उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर उस समय सनसनी फैल गई जब प्रेमिका के प्रेमी को छोड़कर पुलिस द्वारा प्रेमिका के ही परिजनों को धमका कर कार्यवाही करने का फरमान जारी कर दिया। आपको बताते चलें 17 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा लाने वाला रोहित निवासी अल्लाहगंज प्रेमिका की ननंद ने पुलिस पर भारी इल्जाम लगाए हैं। ननंद का कहना है पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है, क्या पुलिस ने भारी रकम लेकर मामला रफा-दफा करवाने काठेका ले लिया है। यदि ऐसा नहीं है तो पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, पुलिस क्यों मामला रफा-दफा करने में लगी है। यह तो मामला कोर्ट का होता है। जिधर लड़की का बयान होता है। वह तो दोनों पक्षों को मान्य होता है क्योंकि कोर्ट के निर्णय को किसी ने नहीं टाल पाया। पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि हमारे ही पति को क्यों थाने थाने पर लाकर उत्पीड़न किया गया और उल्टा 151 में चालान कर दिया गया। इसीलिए हमें न्याय की जरूरत है, हमारे साथ अन्याय हो रहा है न्याय मिलना चाहिए। साथ ही परिजनों के मुताबिक भागी हुई लड़की घर में रखा हुआ सामान दो सोने की अंगूठी एक पेंडल एक सोने की चैन एक जोड़ी झाले तथा घर में रखा हुआ ₹145000 लेकर युवती फरार हो गई। बता दें कि युवती का भाई रामफूल पुत्र हरिराम निवासी श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है। जिसकी सूचना थाना अल्लाहगंज में दी। जिसमें थाना अध्यक्ष ने कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की। रामफूल ने गोपनीय तरीके से लड़की का पता लगाया जो अल्लाहगंज गांव में रोहित के घर में रह रही थी रामफूल। वहां पर पहुंच गए पीड़ित ने लड़की की सूचना थाना अध्यक्ष को दी।