फ़तेहपुर: प्रेमी ने साथियों संग की प्रेमिका की हत्या

Bulletin 2020-10-08

Views 3

मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव की रहने वाली एक युवती की बुधवार शाम दुष्कर्म के बाद हत्या। चाची के घर मे शौच के लिए कहकर निकली थी घर से। आधे घण्टे में वापस न आने पर परिजनों ने की खोजबीन। तब गांव के समीप ही खेतों में रात 9 बजे मिला हत्यायुक्त शव। दुपट्टे से गर्दन कसकर की गई थी युवती की हत्या। युवती की हत्या की सूचना पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम एसपी, सीओ भी रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे। भोर पहर तक सभी अधिकारी घटनास्थल पर ही रहे मौजूद। सुरक्षा के लिहाज से कई थानों का फोर्स भी करसवां गांव पहुंचा। रात दस बजे से घटना के खुलासे के प्रयास में लगी एसओजी टीम व पुलिस को देर रात मिली सफलता। संदेह पर युवती के प्रेमी आदित्य को पुलिस ने लिया चंगुल में। प्रेमी आदित्य रैदास पुत्र राजू निवासी मकनपुर ने घटना को स्वीकार कर बताई हत्या की बात। बताया खेत मे जबरन सम्बंध बनाने से खफा युवती परिजनों से घटना बताने की कह रही थी बात। जिसकी वजह से करनी पड़ी युवती की हत्या। मलवां पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के अन्य पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS