सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव बाराबंकी पहुंचे, लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा सरकार को घेरा कहा लगातार बढ़ रहे हैं प्रदेश में बलात्कार और हत्या के मामले। भगवान परशुराम की मूर्ति बनाए जाने के मामले पर मायावती पर किया कटाक्ष कहा मूर्तियों वाले लोग मूर्तियां बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन हम विकास की बात करते हैं। शिवपाल यादव ने कहा सभी समाजवादी विचारधारा वाले लोगों को अब एक हो जाना चाहिए। समाजवादी विचारक व चिंतक स्वर्गीय रामसेवक यादव के भतीजे व सपा जिला महासचिव अनिल यादव के निधन पर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने बाराबंकी पहुंचे शिवपाल यादव।